ब्लागियात-७
आज भाई राजेश घोटिकर पर नज़र डाल रहा हूँ :-
#चमन के फूल में चिडियों की चह-च-हाहट में,
ब्लॉग मिलते है इनको हर एक आहटमें,
ये 'घोंट कर' के पिलाते सबक है जन-जन को,
स्वच्छ-ओ-सुंदर पर्यावरण की चाहट में।
# ग्लोबलाइजेशन पे गौर करते है,
मस्वेदा- नुक्लीअर डील पढ़ते है,
आश्रित देश हो .... पसंद नही,
पहले ख़ुद को सिक्योर करते है।
# पक्षियों पर तो प्यार आता है,
हाँ , इन्हे बार-बार आता है,
आदमी पर नज़र करे जो कभी,
x-ray का ख्याल आता है।
-मंसूर अली हाश्मी
#birdswatchinggroup
1 comment:
बहुत खूब! यह ठीक है।
Post a Comment