Showing posts with label Happenings. Show all posts
Showing posts with label Happenings. Show all posts

Thursday, December 11, 2008

Changing Phase

परिवर्तन 

अब ब्लागों पे जंग जारी है,
धर्म वालो में बेकरारी है।


अब निबाह ले हम अपना राज-धरम ,
कौमवादो की बन्टाढारी है.


चीर-हरण हो रहा द्रोपदी का,
देखिये कितनी लम्बी साड़ी है?


मूल्य चढ़ते है ,कद्रें* गिरती है,
अर्थ-नीति पे कौन भारी है?


अपने घर में भी हम नही महफूज़,
जंग किससे ये अब हमारी है।


लोक का तंत्र ही सफल होगा,
गिनते जाओ ये मत-शुमारी है,


आग अब 'ताज'' तक नही पहुंचे ,
आपकी-मेरी जिम्मेदारी है।

 *values
-मंसूर अली हाशमी