हो गया Bounce धर्मनिर्पेक्षता का चैक है !
आईने के सामने दिलबर खड़ा दिलफेंक है !
डाल कर तस्वीर दिलकश, दिल चुराए नेट पर
Facebook पर हो रहे 'खाते' हमारे 'Hack' है।
फेसबुक पर पंडित-ओ-मुल्ला है, बंधु, शेख भी
फितरती है कौन इन में, कौन इन में नेक है ?
'वास्ता' हो या 'वज़न',कुछ तो यहाँ दरकार है
काम हो जाता है आसाँ , लग गया गर jack है।
इन्तेज़ारो-आरज़ू में कट गए है 'चार दिन'
पूरी मुद्दत हो चुकी, सामान अपना 'पैक' है !
'फेंकू-फेंकू' कह के शक्ति में इज़ाफ़ा कर दिया
फिंक गए सारे बिचारे, 'वह' तो 'ऑवर टेक' है !
--mansoor ali hashmi