अक्कल दाढ़
अब जो 'अक्कल की दाढ़'* आयी है,
यह blue tooth मेरे भाई है।
हो के दांतो पे यह सवार मैरे,
virus अपने साथ लायी है।
दांत तो मुझको फ़ल खिलाते है,
यह तो मुझको ही काट खायी है।
गुप्त file की तरह खुल बैठी
michel Angelo ताई है?
Dentist कह्ते है delete करो,
यह तो अपनी नही पराई है।
मैरी संसद मे जब से आ बैठी,
'मत' अविशवास ही का लायी है।
'हाशमी' सोचते हो क्यों इतना?
यह किसी और की लुगाई है।
तर्क करदो तलाक दे डालो,
तीन लफ़्ज़ो* की तो दुहाई है।
मन्सूर अली हाशमी
*wisdom teeth
*तलाक,तलाक,तलाक
अब जो 'अक्कल की दाढ़'* आयी है,
यह blue tooth मेरे भाई है।
हो के दांतो पे यह सवार मैरे,
virus अपने साथ लायी है।
दांत तो मुझको फ़ल खिलाते है,
यह तो मुझको ही काट खायी है।
गुप्त file की तरह खुल बैठी
michel Angelo ताई है?
Dentist कह्ते है delete करो,
यह तो अपनी नही पराई है।
मैरी संसद मे जब से आ बैठी,
'मत' अविशवास ही का लायी है।
'हाशमी' सोचते हो क्यों इतना?
यह किसी और की लुगाई है।
तर्क करदो तलाक दे डालो,
तीन लफ़्ज़ो* की तो दुहाई है।
मन्सूर अली हाशमी
*wisdom teeth
*तलाक,तलाक,तलाक