Showing posts with label MUMMIES. Show all posts
Showing posts with label MUMMIES. Show all posts

Saturday, September 20, 2008

security?

सुरक्षितता ?

जिन "फ़िर-ओनो" की यां खुदाई* थी,
उनकी कब्रों की अब खुदाई है,

रत्न -भंडार तो सुरक्षित है,
मिलकियत उनकी अब पराईहै।

भाग्यशाली तो ये रहे फिर भी ,
इनकी लाशो से भी कमाई है ।

*साम्राज्य

-मंसूर अली हाश्मी

Wednesday, September 17, 2008

Egyptian Mummies

मिस्र से ...सितंबर २००८

 मम्मियों का ये देश है यारो,
"डे" "डियो" की तलाश जारी है,
आदमी आज भी तो मरता है,
ज़िंदा लोगों पे लाश भारी है.


केसा संदेश देगए ये लोग ,
बहस इस बात पर भी जारी है,
बह चुका नील में बहुत पानी,
फिर 'फिरओनो' की फौज भारी है.

[डे-डियो = डेड - बोडियो]

-मंसूर अली हाश्मी.