Showing posts with label aap party. Show all posts
Showing posts with label aap party. Show all posts

Wednesday, December 11, 2013

फ़िल्म तो 'आप' की खूब झक्कास है !



फ़िल्म तो 'आप' की खूब झक्कास है !

बनके झाड़ू सफाई करी 'आप' ने 
उसको संबल मिला है तो इक 'हाथ' से !

परिभाषित नए शब्द होने लगे,
'आप' कहते है कि 'आम' ही 'ख़ास' है। 

कौन कहता है ,"दिल्ली बहुत दूर है"?
आपके पास है, 'आप' के पास है। 

'पंजा' बेदम ! 'कमल' भी बिखर जाएगा 
उनके वि'शवास'* को तो ये विशवास है।      *कुमार विशवास 

अब तो 'अण्णा' भी कायल हुए 'आप' के 
'बाबा राहुल' ने भी कर दिया पास है। 

-Mansoor ali Hashmi