ग्लोबल हुआ बाज़ार !
मुल्को की तरक्की का पैमाना है 'व्यापार',
इम्पोर्ट है 'इस पार' तो एक्सपोर्ट है 'उस पार'.
--mansoor ali hashmi
[कृपया हमें वापरें…व्यापार करें….....शब्दों की आवाजाही, 'शब्दों का सफ़र' से ...'आत्ममंथन' पर भी होती रहती है....]
इम्पोर्ट है 'इस पार' तो एक्सपोर्ट है 'उस पार'.
'व्यापार' में घोटाले है, 'घोटालो' का व्यापार,
इन्साफ करे कौन ? जब ताजिर बनी सरकार.
करता है 'सफ़र' माल तो संग चलती है तहज़ीब* [ *संस्कृति]
'शब्दों' का भी 'व्यापार' से होता है सरोकार.
रंग भरता ज़िन्दगी में, नयन होते है जब चार,
'cupid' भी कर रहा है ,यहाँ देखो कारोबार.
"उपयोग करो - फेंको" , का अब दौर है ये तो,
इन्सां भी लगे अबतो 'मताअ', कूचा-ए-बाज़ार.
तहज़ीब के, क़द्रों के, क़दर दान बहुत कम,
दौलत का सगा है कोई, मतलब से बना यार.
Note: {Picture have been used for educational and non profit activies. If any copyright is violated, kindly inform and we will promptly remove the picture.}