T.R.P. बढ़ाने को लाये क्या 'सीन' है !
पंद्रह की हो गयी है, बला की हसीन है,
पंद्रह की हो गयी है, बला की हसीन है,
Fixing पे 'काम्बली' को अभी तक यकीन है.
Message मिल रहा है हवाओं से 'Ball' को,
'पैसों' से खेलती अब 'रनों की मशीन' है.
'प्लेयर' को देर से सही आया है होश तो,
'बोर्ड' अपना, कुंभ्क्रनीय निंद्रा में लीन है.
कोहरे की ज़द में आ गया दिल्ली पहुँच के 'रथ'
'PM in Waiting' है कि यहाँ तीन-तीन है.
Note: {Pictures have been used for educational and non profit activies.
If any copyright is violated, kindly inform and we will promptly remove the picture.}
mansoor ali hashmi
8 comments:
खिलाडी भी हो रहे हैं नेताओं जैसे
क्या हसीन है मजर, क्या हसीन सीन है।
पता नहीं उन्हें, खडे हैं कहॉं,
यह उनकी नहीं, हाशमी की जमीन है।
वतन पे कुर्बान शहीदों के वारिस मुफलिसी में चुप और गमगीन हैं
लेकिन - शर्म-ओ-हया के बे-गैरत तिजारती ही यहाँ नामचीन हैं
वतन पे कुर्बान शहीदों के वारिस मुफलिसी में चुप और गमगीन हैं
लेकिन - शर्म-ओ-हया के बे-गैरत तिजारती ही यहाँ नामचीन हैं
जवाब नहीं।
वाह! बेहतरीन!
@ क्रिकेट ,
उसके जनम पे बाप उसका ऐसे रो दिया
पन्द्रह बरस के वास्ते यादों को धो दिया
सिर पे जो बाल थे तो नहीं खेलता था वो
अब बाल साफ़ है सो गज़ब खेलता है वो
उसको जो आया होश सो गरियाये जा रहा
पर बोर्ड अपना भैंस सा पगुराये जा रहा
@ राजनीति ,
कोहरे की चादर में लिपटी,
फिर से वही कहानी थी
बूढ़े भारत में आई है देखो
फिर से नई जवानी सी :)
www.blogger.com is awesome, so many interesting articles are here
http://www.sextherapy.com/sex-tips/awakening-your-sexual-selfand-getting-more-out-sex
www.blogger.com is coolest site in the world
[url=http://hepatitis-symptoms.blogspot.com]hep b
[/url]
Post a Comment