One in three Indians 'utterly corrupt': Former CVC
-Times Of India [10-09-10]
हर "तीन" में से "एक" 'सरासर' भ्रष्ट है,
'दो' की मुझे तलाश है, जो कम भ्रष्ट है!
मिल जाए काश 'एक' जो wORTHY<>Trust है.
अब मैरी स्थिति तो सभी पे स्पष्ट है.
होते हो क्यूँ उदास नहीं कोई दुष्ट है,
इतनी सी बात है कि ज़रा पथ भ्रष्ट है.
है ये नया ज़माना नया इसका शिष्ट है,
धोका उसी को दो उसे जो मित्र इष्ट है.
जिसकी बहुमति है उसे कष्ट-कष्ट है,
करते है अल्प मत को सभी तुष्ट-तुष्ट है.
अब खेल राजनीति है, इसका उलट भी सच,
जो इसमें आ गया है वही हष्ट-पुष्ट है.
दल-गत की स्थिति में अलग से लगे मगर, [MPees]
INCOME की बात आयी, सभी एक-मुश्त है.
मंथन से जिसने पा लिया अमृत ए हाशमी,
दुनिया तो उसने पाली उसीकी बहिश्त* है. [*जन्नत]
ब्लॉग जगत के सभी साथियों को ईद की शुभ कामनाएं.
mansoorali hashmi
11 comments:
'मजाल' में समाई सब अच्छाई और बुराई,
आदमी आखिर खुदा की रचना विशिष्ट है ..
वाह वाह कल की खबर पर इतनी उमदा गज़ल? कमाल है। आपको ईद मुबारक हो।
सुभान अल्लाह मंसूर हाश्मी साहब लाजवाब कर दिया...क्या खूब काफिया बंदी की है...मान गए उस्ताद...
नीरज
अली सहाब,
ईद व गणेश चतुर्थी पर्व की हार्दिक शुभकामनाऐ ! उनके इस कथन को भी बहुत से हिन्दुस्तानी समझ नही पाये! दर्ह्सल बात ये थी कि श्री थौमस को सी वी सी बनाने पर सफ़ाइ देते हुए मन्मोहन जी कह रहे थे कि हमारे पास जो तीन औप्शन थे उस मे से ये सब्से बेह्तर थे यानि दो और इन्से भी महान रहे होंगे ? तो इशारा इस तरफ़ रहा होगा जरूर !
सभी ब्लोगर साथियों को ईद एवं गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभ कामनाए,
-Mansoor Ali Hashmi [kuwait]
गणेश चतुर्थी और ईद की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.
बहुत बढ़िया!
गणेश चतुर्थी एवं ईद की बधाई
एक मैं , दूसरे आप , तीसरा वो खुद है ना :)
ईद मुबारक !
बहुत खूब!!!
भाई जान आदाब अर्ज़ हे आपको जिनकी तलाश हे वोह इल गये हें उनमे से एक तो में हूँ और दुसरे आप हें बाक़ी से अपुन को क्या लेना देना , भाईजान जिस अंदाज़ में आपने इस मुल्क में भ्रस्ताचार का दर्द ब्यान किया हे वोह वाकई काबिले तारीफ़ हे बधाई हो एक तो इस खुबसुरत ज़िंदा पोस्ट की बधाई दूसरी ईद की बधाई तीसरी जन्माष्टमी की बधाई चोथी आपकी तलाश पूरी होने की बधाई . अख्तर खान एकल कोटा राजस्थान
Post a Comment