Thursday, December 13, 2012

'पंजा' या 'छक्का ?








आज के दैनिक भास्कर की तस्वीर से प्रेरित :


पहुँचे 'कमल' के साथ और 'पंजा' बता दिया ,
'दिग्गी' तो ये कहेंगे की 'छक्का लगा दिया,
आवाज़  होगी 'पी' की  'कमल' पर या 'हाथ' पर,
हमने तो दोनों और ही 'सट्टा' लगा दिया !

Mansoor ali Hashmi

12 comments:

Sulabh Jaiswal "सुलभ" said...

हाशमी सर, बहरहाल आपने आईना दिखा दिया

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार said...


पहुँचे 'कमल' के साथ और 'पंजा' बता दिया ,
'दिग्गी' तो ये कहेंगे कि 'छक्का लगा दिया,
'पी' की आवाज़ होगी 'कमल' पर या 'हाथ' पर,
हमने तो दोनों और ही 'सत्ता' लगा दिया !

हा हाऽऽह… हाऽऽऽ………
चचाजान !
वाऽह ! क्या बात है !
दोनों ओर लगाया गया 'सट्टा' म्म्मतलब 'सत्ता' कभी घाटे का सौदा नहीं ।
:)
बहुत खूब !
शुभकामनाओं सहित…

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार said...



…और मेरे ब्लॉग की ताज़ा पोस्ट पर
#
12-12-12 के अद्भुत् संयोग के अवसर पर
लीजिए आनंद ,
कीजिए आस्वादन
वर्ष 2012 के 12वें महीने की 12वीं तारीख को
12 बज कर 12 मिनट 12 सैकंड पर
शस्वरं पर पोस्ट किए
मेरे लिखे 12 दोहों का

:)

Mansoor ali Hashmi said...

@राजेंद्र स्वर्णकार : "सत्ता" की स्पेलिंग दुरुस्त[सट्टा] करने से ५-६-७ कि सिक्वेंस टूट गयी !
मगर शब्द सही हो गया.....धन्यवाद.

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार said...



:)
प्रणाम !


… प्यारी रचना है
हमेशा की ही तरह

बधाई एवं आभार !

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

ः)

वीना श्रीवास्तव said...

सही कहा है...

Vinay said...

नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ... आशा है नया वर्ष न्याय वर्ष नव युग के रूप में जाना जायेगा।

ब्लॉग: गुलाबी कोंपलें - जाते रहना...

Ankur Jain said...

क्या नज़र है हाशमी जी...
सुंदर प्रस्तुति
नववर्ष की हार्दिक बधाई।।।

दिनेशराय द्विवेदी said...

शानदार!
नए साल में आप के संकल्प पूरे हों। शुभकामना!

कविता रावत said...

bahut khoob!
kuch na kuch chalte rahna chahiye desh mein ....
Naye saal ki haardik shubhkamna sahit

Shwet... said...

Bahot badhiya.. kya baat hai...
Sabhar...
Plz read my blog also...
http://kavya-srijan.blogspot.in/