Wednesday, August 31, 2011

Eid Greetings

मुबारक बाद/ बधाईयाँ...


ईद के मुबारक मौक़े पर मुस्लिम भाईयों एवं तमाम देश वासियों को हार्दिक बधाइयां.

आप सबकी एवं देश की प्रगति एवं समृद्धि की शुभ कामनाओं सहित.

आज इस पावन अवसर पर मोबाइल में एक अनोखा दृश्य क़ैद हुआ, जो मैं आप लोगों के साथ शेअर करना चाहता हूँ:



सैफ़ी मोहल्ला, रतलाम स्थित बड़ी मस्जिद के बाहर सुबह के वक़्त ईद की नमाज़ पश्चात जबकि अधिकतर लोग घर लौट  चुके  थे, एक भिखारिन को ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने सहृदयता से दान दिया. [उनकी इजाज़त से ही मेने यह तस्वीर खींची  है]  

भिखारिन की मासूमियत पर मुझे बरबस ही प्यार आया, साथ ही पुलिस कर्मियों की उदारता और प्रेम पूर्वक व्यवहार से मन अभीभूत हुआ.

-मंसूर अली हाशमी 

5 comments:

विष्णु बैरागी said...

यह ईद के असर का ही करिश्‍मा है। वरना, ये तो लेना ही लेना जानते हैं।

आपको ईद मुबारक हो।

दिनेशराय द्विवेदी said...

वर्दी के नीचे भी एक इंसान ही होता है। बस वर्दी की खसूसियतें फ़ना हो जाएँ।

उम्मतें said...

@ पुलिस वालों का दान ,
आप की मौजूदगी क्या क्या ना रंग लाये :)

@ आप ,
ईद की बहुत बहुत मुबारकबाद !

Dr Varsha Singh said...

भावनाएँ की प्रभावी अभिव्यक्ति .......
आपको भी ईद की हार्दिक बधाई...

Udan Tashtari said...

ईद मुबारक......