चल मेरे घोड़े टिक-टिक-टिक..........
'ज्ञानोक्ति' पर मिले कोटेशन से प्रेरित होकर:-
"जब आप सभी सम्भावनायें समाप्त कर चुके हों, तो याद करें - आपने सभी सम्भावनायें समाप्त नहीं की हैं।"
पढ़ के 'एडिसन' को फिर उम्मीद की जागी किरण,
'ज्ञानोक्ति' पर मिले कोटेशन से प्रेरित होकर:-
"जब आप सभी सम्भावनायें समाप्त कर चुके हों, तो याद करें - आपने सभी सम्भावनायें समाप्त नहीं की हैं।"
~ थॉमस ऑल्वा एडीसन।
संभावनाए क्षीण है, घोटाले करना छोड़ दे ,
संभावनाए क्षीण है, घोटाले करना छोड़ दे ,
सी-डब्ल्यू , G में जेल तो, 2 G भी भारी फ़ैल है.
करके 'खनन' पाई है अपनी कब्र ही खोदी हुई,
बुझ रहे दीपक सभी बाकी बचा न तेल है,
पढ़ के 'एडिसन' को फिर उम्मीद की जागी किरण,
'लोकपाली' गर बचाले* तो FRONTIER MAIL है.
*[minus[-] P.M. वाला/ बस कोशिश करके पी.एम्. बन जाओ ]