आस्थाओं पे चोट होने लगी
बढ़ती रहने में हर्ज ही क्या है ?
'पापुलेशन' जो 'वोट' होने लगी !
बात अब 'सौ टके' की कैसे करे ?
जब असल ही में खोट होने लगी !
जिसने कुर्सी से लग्न करवाया
वो ही महंगाई सौत होने लगी !
जब से 'गंगा नहा लिए' है वो
आरज़ूओं की मौत होने लगी !
अपनी 'हूटिंग' से बौखलाए है
'भीड़' तब्दीले 'वोट' होने लगी
संहिता थी कभी 'आचारों' की
'गांधी-तस्वीर' नोट होने लगी !
-- mansoor ali hashmi
No comments:
Post a Comment