बुढ्ढा होगा तेरा बाप!
टूटी लाठी मरा न सांप*, *[भ्रष्टाचार का]
तीन बचे है* गुज़रे सात, *[यू.पी.ए. का कार्यकाल]
अम्मा-अम्मा करके जाप.
बाक़ी अभी तलक विशवास,
बाबा-अन्ना पर है आस,
अब तो हम ख़ुद के ही दास,
न होना 'दास मलूका' उदास.
सबसे बड़ा है अपना बाप!
--mansoor ali hashmi
12 comments:
बिहारी का एक दोहा है -
सतसैया के दोहर, ज्यों नावक के तीर।
देखन में छोटे लगें, घाव करें गम्भीर।।
आपने यह दोहा साकार कर दिया। हाशमीजी की जय हो।
वाह!
हाशमी जी, आप का जवाब नहीं।
--दिनेशराय द्विवेदी, कोटा, राजस्थान, भारत
Dineshrai Dwivedi, Kota, Rajasthan,
क्लिक करें, ब्लाग पढ़ें ... अनवरत तीसरा खंबा
वाह!
हाशमी जी, आप का जवाब नहीं।
जय हो!! बस इसी में जिये जा रहे हैं.
पहली बार आपके ब्लाग पर आया आपकी सारी पोस्ट पढ़ी बहुत ही सुखद लगा !
बहुत बहुत बधाई आपको .......
http://madanaryancom.blogspot.com/2011/06/blog-post_5289.html
पहली बार आपके ब्लाग पर आया आपकी सारी पोस्ट पढ़ी बहुत ही सुखद लगा !
बहुत बहुत बधाई आपको .......
आपके ब्लॉग से आज जुड़ा काफी अच्छा लिखा आपने..जवाब नहीं है आपका.
http://nishtar-khanqahi.blogspot.com/
http://nishtar-khanqahi.blogspot.com/
@ आपकी दो तीन पोस्ट पुरानी उदासी ,
कोई दो तीन पोस्ट पहले आप अपनी लेखनी के फायदे ढूंढ रहे थे तो अब देखिये ना समीर लाल जी उसी में जिये जा रहे हैं :)
@ पोस्ट ,
बुड्ढे बाप पे अम्मा की जाप का पेंच आप ही डाल सकते थे :)
अब तो बुडढा होना भी पाप हो गया हो जैसे।
------
TOP HINDI BLOGS !
bhut umda ktaksh
हाशिम साहब आपके यहाँ आके तबियत खुश हो गई -बधाई .
Post a Comment