फिर बुद्धिजीवियों से इक mistake हो गई,
अबकी, शिकार चूहे से एक CAT हो गई!
थी NET पर सवार मगर लेट हो गयी,
होना था T-twenty, मगर test हो गई.
zero फिगर पे रीझ के लाये थे पिछले साल,
इक साल भी न गुज़रा, वो अपडेट* हो गयी.
e-mail से जुड़े थे, हुए जब वो रु-ब-रु,
देखा बड़े मियां को तो miss जेट* हो गयी.
बिन मोहर के ही वोट से होता चुनाव अब, pee बोलती मशीन ही ballet हो गयी.
महबूबा,पत्नी , बाद में बच्चों कि माँ बनी, कुछ साल और गुज़रे तो सर्वेंट हो गयी.
'सत्रह बरस'* ही निकली जो लिबराह्नी रपट, पक्ष-ओ-विपक्ष दोनों में रीजेक्ट हो गयी.
लौट आये उलटे पाँव, मियाँ तीस मारखां, रस्ते से जब पसार* कोई cat हो गयी.
अमरीका ने नकारा तो रशिया पे ख़ैर की, स्वाईंन फ्लू से उनकी वहां भेंट हो गयी.
टिप्याएं रोज़-रोज़ तो ये फायदा हुआ, गूगल पे आज उनसे मेरी chat हो गयी.