Wednesday, March 21, 2012

NEW FORMULA


[भविष्य

by Gyandutt Pandey
"भविष्य जो आप देखते हैं, वह भविष्य आपको मिलता है।"]
----------------------------------------------------
सुन्दर डर्टी पिक्चर 
आई. टी. में है 'भविष्य' ; ये  जानकर ,   
'कर्नाटक' में हमने अपनाया इसे,   
'मोबाईल' से ही चला था काम वां, 
'आई.पोड' अब मिल गया 'गुजरात' में. 
----------------------------------------------------
कम करना है ग़रीबी, तो कम कर ग़रीब को !
थी योजना 'भविष्य' की, ग़ुरबत घटाएंगे,
रेखा 'अमीरी' ही की, अब आगे बढ़ाएंगे,  
इक रात में करोड़ों को इस पार ले लिया,
"इस तरह " भविष्य आपका उज्जवल बनाएंगे!

-Mansoor ali Hashmi

4 comments:

विष्णु बैरागी said...

आपकी तीखी, धारदार व्‍यंजना को सलाम। चिकोटी ऐसी काटते हैं कि आदमी सिसकारी भी न ले पाए। आप कोई मदरसा चलाते होते तो आपका शागिर्द बनने का सौभाग्‍य पाता। फिर से सलाम।

दिनेशराय द्विवेदी said...

तंज धारदार होता जा रहा है।

अजित वडनेरकर said...

वाह...डर्टियों के उज्ज्वल भविष्य का राज़फ़ाश कर दिया आपने....
मुझसे पहले के दोनों क़द्रदानों के लिखे से इत्तिफ़ाक़ रखता हूँ ।

Udan Tashtari said...

सन्नाट!!!